खाते से ऑन लाईन 3.51 लाख रूपए निकाले
बैंक पर लापरवाही बरतने का आरोप
Sep 24, 2022, 12:33 IST
उदयपुर 24 सितंबर 2022 । शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात के खिलाफ उसके खाते से 3.51 लाख रूपए ऑन लाईन निकालने का और इसमें बैंक प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार संजीव कुमार पुत्र दीनदयाल यादव निवासी कपिल कुटिया विश्वविद्यालय मार्ग प्रतापनगर ने मामला दर्ज करवाया कि वह जयपुर में नौकरी करता है।
गत 5 सितम्बर को जयपुर मेें बालाजी रेल्वे स्टेशन झोटवाड़ा में उसका फोन गुम हो गया था, जिसकी 6 सितम्बर को झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट भी करवा दी थी। इसके साथ ही मधुवन स्थित बैंक में ई-मेल से सूचना भी दे दी थी। दूसरे दिन उसकी पत्नी उषा यादव ने बैंक में जाकर इस बारे में बताया तो बैंक ने सिम बंद करवाने के लिए कहा तो उसने उसी दिन 11 बजे सिम बंद भी करवा दी थी।