दो सालों के भीतर महिला का 13 अलग-अलग लोगों द्वारा दुष्कर्म
उदयपुर 11 अक्टूबर 2022 । डबोक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित महिला की रिपोर्ट के मुताबिक उसी के पड़ोस में रहने वाले राहुल मेघवाल ने उसे उसी के पति के अवैध संबंध होने की बात कहकर अपने घर बुलाया और मौका पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया।
महिला का आरोप है कि इस वीडियो को अपने अन्य साथी प्रकाश डांगी, बंटी मेघवाल, दुर्गाशंकर आदि को भेजा। इस वीडियो का हवाला देकर ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ अलग-अलग जगह पर अलग अलग लोगो द्वारा दुष्कर्म किया पिछले 2 साल से पीड़िता प्रताड़ित हो रही थी।
पीड़िता ने 20 दिन पूर्व इस घटना की जानकारी अपने पति को दी जिस पर 2 अक्टूबर को उसके पति ने डबोक पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। महिला का आरोप है कि 10 दिन ऊपर हो जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गई और आरोपियों द्वारा लगातार महिला पर केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा है।
इसके चलते पीड़ित महिला और बुधवार को जिला कलेक्ट्री पर पहुंच पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले में जांच कर आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की है।