×

चांदपोल के समीप पिछोला में युवक ने लगाईं छलांग 

गोताखोर की टीम कर रही तलाश

 

उदयपुर 6 दिसंबर 2022 । शहर के चांदपोल के समीप पिछोला झील में देर रात एक युवक ने पानी में छलांग लगा दी। युवक के छलांग लगाने की सूचना के बाद समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी है।  

आरम्भिक जानकारी के अनुसार राजेश मीणा नामा युवक ने चांदपोल के समीप पिछोला झील में देर रात छलांग लगा दी। राजेश के पानी में कूदने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

इधर, गोताखोर छोटू हेला सहित पूरी टीम कर पिछोला झील में राजेश की तलाश कर रही है। सूचना मिलने के बाद अलसुबह से रेस्क्यू जारी है। पिछोला में पानी के साथ गंदगी होने से रेस्क्यू टीम को परेशानी आ रही है।