{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अधिवक्ता के बेटे के साथ मारपीट का मामला आया सामने

पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की

 

उदयपुर के एक अधिवक्ता के बेटे के साथ ट्यूशन सेंटर के बाहर अन्य लड़को द्वारा गिरोह बनाकर मारपीट करने, डराने धमकाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर शहर के अधिवक्ता राजेंद्र सिंह कच्छावा ने मंगलवार को एसपी से मुलाकात की और ज्ञापन देकर इस मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ एक्शन की मांग की। 

अपने ज्ञापन के माध्यम से कच्छावा ने एसपी को अवगत करवाया कि 29 अप्रैल की शाम को उनके 14 वर्षीया पुत्र नैवेध्य सिंह कछवाहा स्टेप बाई स्टेप स्कूल में पड़ता है और रोज खेड़ा सर्किल पर 6.40 मिनिट ट्यूशन पढ़ने जाता है जिसे ट्यूशन से निकलने के दौरान राजवीर सिंह शक्तावत, आदित्य राजावत, हैप्पी व अन्य उनके साथी जिनको उनका पुत्र शक्ल से पहचानता है जिसे ट्यूशन से घर जाते वक्त इन 8 लोगों ने शराब पी रखी थी जिनमें से दो जनों ने उनके पुत्र को धमकाकर, चाकू दिखाते हुए जबरन स्कूटी पर बिठाया, नहीं बैठने पर जान से मारने की धमकी दी व मारपीट की।  घटना के बाद राजवीर नमक युवक ने उसकी रिकॉर्डिंग की अपने दोस्तों में शेयर की, कुछ दूरी पर उसने जैसे तैसे खुद को छुड़ाया और इस बात की शिकायत अपने ट्यूशन सर को की जिस पर ट्यूशन सर ने स्वयं ने फोन पर उन्हें घटना के बारे में बताया। 

ज्ञापन के माध्यम से कच्छावा ने एसपी को बताया की घटना के बाद आयुष पाण्डेय नमक युवक का फ़ोन उनके पुत्र के मोबाईल फ़ोन पर आया और बताया कि राजवीर इन सब लोगों को शराब पिलाकर पैसे देकर तेरा अपहरण करने के लिए लाया था।  

इस घटना को लेकर कच्छावा ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जाँच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर शहर कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।