{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गोगुंदा ओगणा रोड पर हुआ भीषण व दर्दनाक सड़क हादसा

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंदा
 

उदयपुर 15 अक्टूबर 2025 - जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और 12 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गोगुंदा–ओगणा रोड पर राणा गांव के समीप हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी।

थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ट्रक और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हुई थी। हादसे में बिलाड़िया निवासी मोतीलाल मेघवाल (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी लीला बाई (34) और बेटा पंकज (12) गंभीर घायल हो गए।

टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हेड कांस्टेबल योगेश्वर सिंह ने बताया कि मृतक मोतीलाल माउंट आबू के एक होटल में काम करता था।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को संभाला और तुरंत निजी वाहन से गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया, क्योंकि उस समय एंबुलेंस दूसरी जगह गई हुई थी। बाद में एंबुलेंस उपलब्ध होने पर दोनों घायलों को एम.बी. हॉस्पिटल, उदयपुर रेफर किया गया।

ससुराल जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार मोतीलाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ बिलाड़िया से गोगुंदा होते हुए सुवावतों का गुड़ा (ससुराल) जा रहा था।

इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गोगुंदा मोर्चरी में रखवाया।मृतक के परिजनों को हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। पत्नी और बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।