गोगुन्दा के चचेरे बहनो की मौत के मामले में आया नया मोड़
किसने किया था उन्हें ऐसा करने पर प्रेरित
पुलिस कर रही है जांच
उदयपुर, 22 नवंबर 2024। ज़िले के गोगुन्दा के जसवंतगढ़ इलाके में दो चचेरी बहनो की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। जिस मामले में मृतक बच्चियों के घर वालों को इस घटना के पीछे किसी पर शक नहीं था सिर्फ इतनी बात थी की कोई इन दोनों बच्चियों को कोई परेशान कर रहा है।
पुलिस ने इस मामले को पहले तो मृग का मामला माना लेकिन जाँच के दौरान कुछ बातें सामने आई और पुलिस ने इस मामले में यूपी के एक लड़के को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने को लेकर गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस जांच में इन दोनों बच्चियों के सामान संभाले तो उनकी कॉपियों में कथित रूप से क़ुरान की कुछ आयतें और और कलमे लिखे हुए मिले है, साथ ही उनके फोन चेक करने पर चौका देने वाली बातें सामने आई है। ये सभी जानकारी सामने आने पर बच्चियों के घर वालों को शक हुआ और उन्होंने इस मामले में मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की।
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया की कुछ दिन पूर्व हुए इस हादसे के मामले में पहले तो बच्चियों के घर वालों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया था, लेकिन बच्चियों के सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाईल फ़ोन को खंगालने पर सामने आया की दोनों बच्चियां किसी दूसरे धर्म के प्रभाव में थी। दोनों ने सोशल मिडिया के जरिए नाम बदलकर आईडी बनाई हुई थी और दूसरे धर्म के लड़कों के संपर्क में थी।
इस मामले में पुलिस ने यूपी के रहने वाले एक लड़के को डिटेन भी किया और उदयपुर लाकर पूछताछ भी की। साथ ही बच्चियों के परिजनों का कहना है की ये युवक इनसे लम्बे समय से फोन पर संपर्क में थे। और इन्होने इनसे कुछ पैसे की मांग भी की थी और इन बच्चियों ने इन्हे पैसे भेजे भी थे। बच्चियों के परिजनो ने बच्चियों को प्रेमजाल में फंसाने की बात भी कही लेकिन क्योंकी दोनों बच्चियों की मौत हो गई है इन सब बातों की तस्दीक करना मुश्किल है।
एसपी गोयल ने कहा की बच्चियों के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया है और इसके चलते आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोपों के प्रमाणित होने पर उस लड़के को गिरफ्तार भी कर लिया है, पुलिस अब इस मामले में गहनता से अनुसंधान कर रही है साथ ही ये बच्चियां किन लोगों के संपर्क में थी और कैसे इन पर ये सब प्रभाव पड़ा इसके बारे में पता करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
बच्चियों की स्कूल की कॉपियों में कुरान की आयतों के बारें में पूछने पर एसपी ने कहा की इस बात भी अनुसधान किया जा रहा है।