×

जिले में लूट की सिलसिलेवार वारदाते कानोड़ में करोडो की लूट, पहले खेरवाड़ा फिर डबोक में एटीएम पर निशाना  

कानोड़ में घर में बंधक बनाकर दो करोड़ की लूट 

 

खेरवाड़ा में कल रात ATM लूट का प्रयास वही सोमवार रात डबोक में लुटेरों ने ATM पर धावा बोला 

उदयपुर 13 अक्टूबर 2020। उदयपुर जिले में बढ़ते अपराध की एक और वारदात सामने आर ही है, कानोड़ में नगर सेठ के घर से करोड़ो की लूट के बाद अब डबोक के एटीएम को लूटने का प्रयास हुआ। इससे पूर्व जिले के खेरवाड़ा कस्बे में रविवार रात को कस्बे के कोठरी काम्प्लेक्स स्थित पीएनबी के एटीएम की लूट का असफल प्रयास हुआ था। 

कानोड़ में सेठ को बंधक बनाकर करोड़ो की लूट 

जिले के कनोड़ कस्बे में लुटेरों ने बीती देर रात कानोड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सोहन कोठारी के घर में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 2 करोड़ का सामान लूट लिया गया। इस दौरान लुटेरों ने मकान मालिक को बंधक बना कर फरार हो गए। सुबह मामले की जानकारी मिलने पर कनोड़ थाने के सीआई तेज सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की जानकारी ली गई। परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कनोड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बीती रात सोहन कोठारी के घर में हुई। सोहन कोठारी मकान में अकेले रहते हैं। करीब 4 चोर पीछे के रास्ते घर में घूसे और सोहन कोठारी को बंधक बना लिया। जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान घर में रखे करीब 16 लाख रुपए केश, सोने और चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए। लूटे गए सामान की कुल कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

 डबोक में एटीएम पर बोला धावा   

जिले के डबोक थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक की शखा में सोमवार रात को अज्ञात लूटेरों ने धावा बोला और एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, साथ ही बैंक का मेन गेट (शटर) भी तोड़ कर अंदर भी गए। हालाँकि कैश लूटने में सफल रहे या असफल रहे अभी तक इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई।

बैंक की तरफ से भी अभी कोई जानकारी मिल नहीं पाई की एटीएम में कितना कैश था, अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 10 से 15 लाख रुपये एटीएम मशीन में थे।

डबोक थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है की की बैंक में रात को निगरानी के लिए कोई चौकीदार नही था, वहीँ लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुँचाया। घटना का खुलासा सुबह गार्ड के ड्यूटी पर आने के बाद हुआ।

रविवार रात को खेरवाड़ा में भी हुआ था एटीएम लूट का असफल प्रयास

जिले के खेरवाड़ा कस्बे में कोठारी काम्प्लेक्स में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास ही स्थित एटीएम में रविवार रात बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाया। लेकिन एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। बदमाशों में एटीएम मशीन को काटने का प्रयास भी किया। यहाँ भी लुटेरों ने एटीएम के कैमरों को तोड़ दिया लेकिन बैंक के बाहर लगे कमरों में दो बदमाशों की हरकते रिकॉर्ड हो गई। 

बदमाशों ने एटीएम मशीन का एक हिस्सा तो तोड़ लिया लेकिन कैश चैम्बर नहीं काट पाए, इसलिए एटीएम में रखा 8 लाख 38 हज़ार रुपया बच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।