×

मॉल में काम करने वाली युवती ने मैनेजर पर लगाया आरोप

सुखेर थाने में मामला दर्ज 
 

उदयपुर 4 सितंबर 2023 ।शहर के एक प्रतिष्ठित मॉल की एक शॉप में केशियर का काम करने वाली एक 23 वर्षीय युवती ने अपने ही शॉप के मेनेजर पर उसके साथ छेड़खानी करने और उसे जातिगत गाली गलोच करने का आरोप लगते हुए सुखेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 

पीड़िता का आरोप है की उसके साथ उसके शॉप के मैनेजर ने सब से पहले 28 अगस्त 2023 को किसी बात को लेकर झगड़ा किया था, उस दिन वह उसे मॉल की लिफ्ट से मॉल की छत पर ले गया था और वहां उसे फ्रेंडशिप रिकवेस्ट एक्सेप्ट करने का दबाव बनाया था। साथ ही उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करने पर छत से नीचे कूदने की धमकी भी दी थी। घटना के दौरान आरोपी मैनेजर ने पीड़िता को हग करने की कोशिश भी की थी जिस से उसने मना  कर दिया जिस पर उसने पीड़िता को थप्पड़ भी मारी । 

पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़िता ने आरोप लगाया है की आरोपी मैनेजर ने 29 अगस्त को भी पीड़िता से बदसलूकी करने और उसे जातिगत गली गलोच करते हुए धमकाने का आरोप लगाया है और कार्यवाही की मांग की है।

इस मामले को लेकर पीड़िता ने छेड़खानी करने और जातीगत गाली गलोच करने के आरोपों के चलते सुखेर थाने में मामला दर्ज करवाया है, जिस पर पुलिस द्वारा इस मामले में आईपीसी की और SC/ST एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। 

इस मामले की जाँच डिप्टी एसपी चेतना भाटी द्वारा की जा रही है, उनका कहना है की पीड़िता की रिपोर्ट को गंभीरता से लेकर मामले की जाँच की जा रही है, उसके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का ठीक से सत्यापन किया जाएगा और जांच पूरी होने पर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।