युवक ने गोवर्धन सागर में कूद कर की जान
Jul 24, 2020, 19:31 IST
कल रात से था घर से गायब, आज गोवर्धन सागर में मिली तैरती हुई लाश
उदयपुर 24 जुलाई 2020। उदयपुर के गोवर्धन सागर तालाब में आज एक युवक की लाश पानी में तैरती हुई पाई गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने लाश को बाहर निकाला और एमबी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया जहाँ उनका पोस्टमार्टम किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस को तालाब के बाहर मोटरसाईकिल भी बरामद की गई। जिसके नंबर के आधार मृतक की पहचान पुलिस ने 30 प्रणय दत्ता निवासी अरिहंत विहार, पानेरियों की मादड़ी के रूप गई।
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने परिजनों को सूचित कर लाश की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को उनके सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है की मृतक प्रणय कल रात से घर से निकला था और वापस नहीं लौटा था।