×

पैसिफिक कॉलेज में लेबर का काम करने वाले युवक ने की आत्महत्या

मृतक पिंडवाड़ा जिला सिरोही का निवासी था, काम के सिलसिले में आया था उदयपुर

 

पैसिफिक कॉलेज में फर्नीचर का काम कर रहा था एवं वहीँ हॉस्टल में रह रहा था 

उदयपुर 11 मार्च 2021। जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के उमरड़ा स्थित पैसिफिक कॉलेज में फर्नीचर का काम करने वाले एक 18 वर्षीय युवक ने पैसिफिक कॉलेज के हॉस्टल में तीसरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगा कर खुद की ज़िंदगी समाप्त कर ली।

हिरणमगरी थाना पुलिस ने मृतक की पहचान 18 वर्षीय फैज़ान खान पिता सईद खान निवासी पिंडवाड़ा के रूप में की।  बताया जाता है की मृतक फैज़ान पैसिफिक कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य में बतौर कारपेंटर काम कर रहा था। मृतक पिंडवाडा जिला सिरोही का रहने वाला था और अन्य लेबर के साथ कल ही अपने घर से उदयपुर में काम के सिलसिले से आया हुआ था। 

हिरणमगरी थाना पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया।  पुलिस ने परिजन को सूचित कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना हैं की मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नही मिला ना ही अभी तक आत्महत्या के कारणों का कुछ पता लग पाया हैं।