×

लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार

सवीना थाना पुलिस की कार्रवाई

 

उदयपुर 25 अक्टूबर 2023। शहर के सवीना थाना पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर चलाए जा रहे हैं अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आर्म्स एक्ट के एक मुकदमे में लंबे समय से फरार चल रहे हैं आरोपी रजक उर्फ भूरिया निवासी सेंट पॉल स्कूल के पास को गिरफ्तार किया है।

सवीना थाना अधिकारी फूलचंद टेलर ने अपनी टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर आरोपी रजक और भूरिया को गिरफ्तार किया है और अब उसके खिलाफ दर्ज किए गए आर्म्स एक्ट के मुकदमे में पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है की सवीना थाना पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को एडिशनल एसपी सिटी लोकेंद्र ददरवाल और डिप्टी एसपी शिप्रा राजावत के सुपरविजन में अंजाम दिया है।