देबारी पॉवर हाउस के पास कन्टेनर लूट मे दो माह से फरार आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
प्रतापनगर थाना पुलिस की कार्रवाई
उदयपुर 15 जुलाई 2024। दो माह पूर्व 18 मई 024 की रात्री को ड्राईवर के साथ मारपीट कर कन्टेनर एवं कन्टेनर मे भरे गोदरेज कम्पनी के रेफ्रिजरेटर के कम्प्रेशर एवं मशीनरी पार्ट्स जो करीबन एक करोड की किमत की लुट के मामले मे वांछित फरार आरोपी लोकेश डांगी की पुलिस टीम द्वारा तलाश की जाकर बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया 18 मई 2024 को प्रार्थी उदय सिंह निवासी ढाणी कुच्छावा गाँव संजयनगर ने थाने पर रिपोर्ट पेश की मै ट्रक ड्राईवर हु मै ट्रक न. आरजे 52 जीए 4104 जो कन्टेनर जिसका वह ड्राइवर है, 15 मई 2024 को सुबह 9 बजे करीब बोम्बे से उसकी गाडी मे कम्प्रेशर भर कर मोहाली (पंजाब) ले जा रहा था उसके साथ खलासी नही था,वह 17 मई 2024 को उदयपुर से आगे देबारी पावर हाउस के वहा पर रोड का काम चल रहा था। वहां पर उसकी गाडी धीरे धीरे चल रही थी । रात करीब 9 बजे एक लडके ने उसे आवाज लगाई जिस पर वह रुक गया। उस लडके ने उसके सिर पर लोहे के सरिये से मारा जिसे उसके सिर से खुन निकलने लग गया, गाडी रोकी इतने मे तीन चार जवान लड़के ट्रक के उपर चढे और उसके उपर कोई हथियार जैसा उसकी गर्दन पर लगा दिया व उसे केबिन के अन्दर पटक दिया। उसका पर्स छीन लिया और उसको ट्रक के नीचे पटक दिया व उसके साथ मारपीट की व उसका कन्टेनर लूट कर ले गये।
थानाधिकारी प्रतापनगर भरत योगी नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पुर्व मे चार आरोपियो को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। इस घटनाक्रम मे दो महीने से फरार वांछित आरोपी लोकेश डांगी निवासी धनवारेट डबोक,पुलिस टीम द्वारा तलाश कर डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार व लुटे गये माल के बारे मे अनुसंधान जारी है।