×

दो माह से फरार लूट के आरोपी गिरफ्तार

खेरवाड़ा पुलिस थाना की कार्रवाई

 

उदयपुर 11 अक्टूबर 2023 । जिला पुलिस अधीक्षक भूवन भूषण यादव के आदेश आगामी विधान सभा के चुनाव के मध्यनजर वांछित व फरार अपराधियों की धरपकड कार्यवाही अधिकाधिक किए जाने की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरवाडा पर्वतसिंह वृताधिकारी कोटडा रामेश्वरलाल आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी बेकरिया प्रभुसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।  

थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत ने दो माह से फरार लूट के आरोपी बाबू पिता शंकर गरासिया व रमेश पिता शंकर गरासिया निवासी बेकरिया को गिरफतार किया उक्त दोनो आरोपी पूर्व के आपराधिक प्रवृति के होकर थाना बेकरिया के हिस्ट्रीशीटर शंकर गरासिया के लडके है। लूट की घटना के बाद से ही जैसलमेर में पत्थर घडाई के काम पर फरारी काट रहे थे।  

दोनो आरोपियों द्वारा दिनांक 28.08.2023 की शाम बेकरिया में चुन्नीलाल पिता चतराराम गरासिया को रोककर मारपीट कर 10,000 रूपये छिनने की घटना कारित की थी घटना के संबंध में चुन्नीलाल ने थाना बेकरिया पर प्रकरण संख्या 159 / 2023 धारा 392, 34 आईपीसी में दर्ज कराया था। 

घटना के बाद से ही थानाधिकारी मय जाब्ता के आरोपियो के ठिकानो पर दबिश दी जा रही थी परंत आरोपी जैसलमेर चले गए थे व पत्थर घडाई का काम करने लगे थे जिनकी मुखबिर व तकनीक के जरिये सूचना संग्रह कर थानाधिकारी व टीम ने दिनांक 10.10.2023 को दोनो आरोपियो को गिरफतार किया गिरफतार आरोपियो से लूट की अन्य वारदातो के बारे मे पूछताछ की जा रही है।