×

भीलवाड़ा का सहायक उपनिरीक्षक 10 हज़ार की रिश्वत की राशि लेकर फरार

एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर आरोपी मौके से फरार

 

एसीबी की चित्तौड़गढ़ यूनिट ने भीलवाड़ा में कार्यवाही करते हुए सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह को परिवादी से 10 हज़ार की रिश्वत लेते ट्रैप तो कर लिया लेकिन आरोपी सहायक उपनिरीक्षक पकड़ में आने से पहले ही मौके से फरार हो गया। 

एसीबी के उप महा निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपर विज़न में चित्तौड़गढ़ एसीबी यूनिट ने पहले परिवादी की शिकयत का सत्यापन किया और उसके पश्चात् आरोपी विजय सिंह जो की भीलवाड़ा ज़िले के सुभाष नगर थाना में तैनात है। उसे ट्रैप करने के लिए टीम पहुंची जहाँ से वह कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया।  

दरअसल जब टीम शिकायत की सत्यापन के बाद जैसे ही पहुंची एएसआई विजय सिंह परिवादी से पैसे ले चूका था और एसीबी ट्रैप की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया।  

एसीबी के उप महा निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया की आरोपी की खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।