×

ACB टीम की मेड़ता में बड़ी कार्यवाही

मेड़ता सरपंच एवं भाजपा नेता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया 

 

उदयपुर 22 सितम्बर। ACB की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मेड़ता सरपंच एवं भाजपा नेता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है।

सूत्रों के अनुसार मेड़ता सरपंच एवं भाजपा नेता खेम सिंह देवड़ा पर अभी तक की कार्रवाई में करीब 4 लाख रुपये की राशि समाने आ रही है। 25 हजार की राशि पहले ले चुके थे और 10 हजार की राशि सत्यापन के दौरान ली थी साथ ही 2 लाख 65 हजार चेक भी प्राप्त हुए है। जिसके बाद एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है की सरपंच ने एक निजी स्कूल में RTI लगाकर उनकी अनियमितता को उजागर किया था और उसके बाद मामले को सेटलमेंट करने के लिए करीब 4 लाख रुपए की मांग की थी। शुक्रवार को डबोक स्थित बैंक ऑफ इंडिया में ACB की कार्रवाई चली, जिसके बाद सरपंच को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया । इस दौरान बड़ी मात्रा में लोग भी एकत्रित हुए। साथ ही ACB की टीम ने बैंक के अंदर ही खेम सिंह के साथ मामले को लेकर पूछताछ की ओर गिरफ्तार किया।