×

एसीबी ने उदयपुर के दो प्रॉपर्टी डीलरों को किया गिरफ्तार 

राजस्व बोर्ड अजमेर में रिश्वत प्रकरण मामला

 

उदयपुर के सवीना निवासी कालूलाल जैन और महावीर कॉलोनी निवासी हितेश जैन को किया गया गिरफ्तार

उदयपुर 3 सितंबर 2021 । राजस्व बाेर्ड अजमेर में रिश्वत प्रकरण मामले में एसीबी जयपुर ने दलाल के माध्यम से रिश्वत देकर अपने पक्ष में निर्णय करवाने वाले उदयपुर के दाे प्रॉपर्टी ब्रोकर्स काे गिरफ्तार किया है। एसीबी पूर्व में ही इस मामले में रेवेन्यू बाेर्ड के सदस्य आरएएस अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, भंवरलाल मेहरड़ा और एक दलाल शशिकांत जाेशी काे गिरफ्तार कर चुकी है।

एसीबी महानिदेशक बीएल साेनी ने बताया कि उदयपुर के सवीना निवासी कालूलाल पुत्र शंकरलाल जैन और महावीर काॅलाेनी निवासी हितेश पुत्र सुमित प्रकाश जैन काे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। राजस्व मंडल अजमेर में रिश्वत की शिकायत पर निगरानी रखी गई थी।

गत 9 अप्रैल काे कार्रवाई करते हुए दाे राजस्व मंडल सदस्य आरएएस अधिकारी और दलाल काे गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ अनुसंधान कर काेर्ट में चालान पेश किया था। इसके बाद एएसपी चंद्रप्रकाश शर्मा ने अनुसंधान किया। कालूलाल जैन और हितेश जैन की प्रकरण में भूमिका मिलने पर दाेनाें काे पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद दाेनाें काे गिरफ्तार किया गया।