एसीबी टीम की कार्यवाही, आबकारी निरीक्षक और प्रहराधिकारी हिरासत में
मावली से 25 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
उदयपुर एसीबी की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मावली आबकारी निरीक्षक गोपीलाल सोलंकी को एवं प्रहराधिकारी महेंद्र जाट को शराब की दुकानों से 25 हज़ार की मासिक बंदी लेते रंगे हाथो ट्रैप किया है।
मावली स्थित एक शराब की दुकान से आबकारी विभाग के कार्मिको की बंधी बनी हुई थी, जहाँ से वह हर महीने हज़ारों रूपये वसूल लिया करते थे। सुचना मिलते ही मावली में एसीबी टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
एसीबी के एएसपी उमेश ओझा ने बताया की गोपीलाल सोलंकी मावली के आबकारी वृत निरक्षक हैं एवं महेंद्र जाट प्रहराधिकारी दो महीने की बंधी के तौर पर एक वाइन शॉप पर राशि ले रहे थे। जबकि इसी दौरान एसीबी ने कार्यवाही करते हुए उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
फिलहाल एसीबी टीम द्वारा मामले की जांच चल रही। आबकारी निरीक्षक की जिम्मेदारी होती है की अवैध शराब परिवहन और अन्य बातों का ध्यान रखें, लेकिन यहाँ आबकारी निरीक्षक खुद भ्रटाचार में लिप्त है।