एसीबी ने संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के ठिकानों पर की छापामारी
सरदारपुरा स्थित मकान और सज्जनगढ़ रोड पर होटल मान विलास रिसोर्ट पर सर्च अभियान चला रही हैं।
उदयपुर 24 अक्टूबर 2024। गुरुवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीमों ने उदयपुर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के ठिकानों पर छापामारी की। यह कार्रवाई राठौड़ के उदयपुर और राजसमंद स्थित होटल, भूखंड, मकान और अन्य संपत्तियों पर की जा रही है।
एसीबी की टीमें राठौड़ के विभिन्न ठिकानों सरदारपुरा स्थित मकान और सज्जनगढ़ रोड पर होटल मान विलास रिसोर्ट पर सर्च अभियान चला रही हैं। टीम संपत्तियों के दस्तावेज खंगाल रही है और ब्यौरा निकाल रही है।
सूत्रों के अनुसार, एसीबी को राठौड़ के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सरकारी सेवा में रहते हुए ज्ञात स्त्रोत से अर्जित आय से कहीं अधिक संपत्तियां अर्जित की हैं। एसीबी की इंटेलीजेंस टीम ने इस शिकायत का सत्यापन किया और पाया कि राठौड़ ने विभिन्न भूखंड़ों, मकान, होटल और लग्जरी वाहनों में निवेश किया है।
इस आधार पर, एसीबी ने राठौड़ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज सुबह से ही छापेमारी शुरू कर दी। एसीबी की टीमें निजी वाहनों से उनके ठिकानों पर पहुंची हैं और कार्रवाई जारी है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी घोषित और अघोषित संपत्तियां उजागर होंगी, लेकिन एसीबी जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। उल्लेखनीय है कि जयमल राठौड़ पहले रसद विभाग में इंस्पेक्टर थे और प्रमोशन के बाद उन्होंने डीएसओ का पद संभाला था।