×

एसीबी ने निलंबित डीएसपी जितेंद्र आंचलिया को लिया हिरासत में 

एनआरआई से मांगी थी रिश्वत

 

उदयपुर। एनआरआई से एसआई के माध्यम से रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी ने निलंबित डीएसपी जितेंद्र आंचलिया को हिरासत में लिया। जिंतेंद्र आंचलिया से जयपुर एसीबी की टीम उदयपुर में पूछताछ कर रही हैं।

एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर यह एएसपी पुष्पेंद्रसिंह की टीम पूछताछ कर रही है। सुखेर थाने के सब इंस्पेक्टर रोशनलाल खटीक पर आंचलिया के नाम पर एक एनआरआई से रिश्वत लेने का आरोप था। इस मामले में बीते दिनों एसआई रोशनलाल को सस्पेंड भी किया गया था। 

बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में दो पक्षों के समझौता करवाने के मामले में आंचलिया की संदिग्ध भूमिका सामने आई थी। सुखेर थाने के तत्कालीन सब इंस्पेक्टर रोशनलाल खटीक ने आंचलिया के नाम पर रिश्वत मांगी थी। आंचलिया पर पीड़ित पक्ष पर जबरन समझौता करवाने का भी आरोप हैं। वहीं सुखेर के तत्कालीन थानाधिकारी दलपतसिंह को भी टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया। उनसे भी इस बारे में पूछताछ की जा रही हैं। 

आपको बता दे कि कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में भी डीएसपी आंचलिया सस्पेंड हो चुके हैं। हालांकि बाद में उन्हें क्लिन चीट मिल गई थी। जितेन्द्र आंचलिया उदयपुर के कई थानों में थानाधिकारी भी रह चुके हैं।