{"vars":{"id": "74416:2859"}}

रजिस्ट्री की एवज़ में रिश्वत लेते महिला सरपंच ट्रैप 

सलूम्बर के उथरदा गांव की सरपंच है महिला

 

लिखित शिकायत पर एसीबी ने की कार्रवाई

उदयपुर 28 जनवरी 2022। एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए सलूम्बर क्षेत्र के उथरदा सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दरअसल, महिला सरपंच परिवादी से प्रधानमंत्री ग्राम शिविर में दिए भूखंड के पट्टे की रजिस्ट्री करवाने के एवज में 5000 रूपये की रिश्वत मांग रही थी। सत्यापन के बाद टीम ने महिला सरपंच को उदयपुर में उसके घर से परिवादी से 3500 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि गुरुवार को उथरदा निवासी वालचंद डांगी ने लिखित शिकायत दी कि बीतें दिनों गांव में लगे प्रधानमंत्री ग्राम शिविर में उसे भूखंड आवंटित हुआ। जिसमे प्रार्थी को रजिस्ट्री करवानी थी। रजिस्ट्री के लिए उथरदा सरपंच हीना बोड (मीणा) रिश्वत मांग रही थी। इस रिश्वत में सरपंच हीना ने 5 हजार रुपए की मांग की थी।

शिकायत मिलने के बाद टीम ने सत्यापन कर मामले की पुष्टि की। एसीबी टीम ने सेक्टर 4 स्थित घर से सरपंच को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। परिवादी डांगी को प्रधानमंत्री ग्राम योजना के तहत भूखंड आवंटित हुआ है। फिलहाल एसीबी टीम आरोपी सरपंच से पूछताछ कर रही है।