दर्दनाक हादसा - 4 घंटे की मश्कत के बाद निकल पाया शव
मिनी ट्रक और खड़े ट्रेलर में टक्कर, केबिन में फसने से चालक की हुई मौत
उदयपुर - खोखरिया नाल टनल फोरलेन पर खड़े ट्रेलर को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रेलर चालक इतनी बुरी तरह से हादसे की चपेट में आया की दर्द नाक मौत का शिकार हो गया। ट्रेलर चालक ट्रेलर के केबिन में बैठा हुआ था इतनी देर में पीछे से आई मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी और जिसके बाद शव निकलने में भी चार घंटे लग गए।
जानकारी के अनुसार सुमेरपुर से आ रही सरसों के तेल से भरी ट्रक गोगुन्दा की तरफ जा रही थी। आने वाली मिनी ट्रक की रफ़्तार इतनी तेज की खोखरिया नाल के करीब हाईवे पर खड़े ट्रेलर से पीछे से आकर टकरा गयी। सुचना के मिलते ही बेकरिया थानाधिकारी शंकर लाल एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। 4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और हाईवे टीम ने ट्रक से शव को बाहर निकलन।
शव की शिनाख्त कर शव को बेकरिया हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया। और साथ ही परिजनों को सुचना देकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया और तेज गति से आये मिनी ट्रक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है।