×

अनियंत्रित कार ट्रेलर से टकराई, 2 मरे 3 घायल

कल शनिवार शाम जयसमंद के पास हुआ हादसा

 

उदयपुर 21 नवंबर 2021। उदयपुर-जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर जयसमंद क़स्बे के निकट कल शनिवार शाम को एक अनियंत्रित कार, सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। 

हादसे में मारे गए युवको की पहचान 21 वर्षीय संजय सरपोटा निवासी सागवाड़ा तथा 23 वर्षीय नयन भट्ट निवासी छोटा दिवडा सागवाड़ा के रूप में की गई जबकि घायलों में नयन भट्ट के भाई 30 वर्षीय लोशन भट्ट, 30 वर्षीय किरीट तथा 24 वर्षीय सौरभ जोशी निवासी छोटा दिवडा सागवाड़ा शामिल है। सभी घायलों को झाडोल (सराड़ा) पीएचसी में भर्ती करवाया गया है।  घायल सौरभ जोशी गंभीर रूप से घायल है। दोनों मृतकों के साथ उन्हें भी उदयपुर रेफर किया गया।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में जान गंवाने वाला 23 वर्षीय नयन भट्‌ट बैंक की परीक्षा देने जा रहा था। उसके साथ कार में 4 अन्य लोग भी सवार थे। इनमें से एक नयन का भाई लोशन भट्‌ट है। शेष दोस्त हैं। ये सभी परीक्षा दिलवाने जा रहे थे। उधर, हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित हुई।

पुलिस के अनुसार, डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा छोटा दिवड़ा निवासी किरीट, नयन भट्ट, लोशन भट्ट, सौरभ और संजय सरपोटा कार से उदयपुर जा रहे थे। शाम करीब साढ़े सात बजे जयसमंद कस्बे से आगे बेडच घाटी में कार अनियंत्रित हो गई। वहां सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा कार जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि टकराने के बाद कार 50 फीट दूर दूसरे छोर पर विपरीत दिशा में मुड़ गई। 

हादसे की सूचना मिलते ही जयसमंद चौकी प्रभारी मणिलाल मीणा, हेड कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह एवं हाईवे मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार में फंसे सभी युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।