×

एक्सीडेंट: प्रताप नगर चौराहे पर कंटेनर ने लिया तीन बाइक सवार युवको को चपेट में 

हादसे का शिकार बने तीन युवक गंभीर स्थिति में, अस्पताल में चल रहा इलाज 

 

उदयपुर 8 दिसंबर 2021। प्रताप नगर थाना क्षेत्र में कल देर रात एक कंटनेर ने तीन बाइक सवार युवको को चपेट में ले लिया। हादसा इतना जानलेवा था की तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  

दरअसल सुखेर की तरफ से तेज़ गति से आ रहे कंटनेर का गति पर काबू नहीं था उसी दौरान उदयपुर से चित्तौड़ की और जा रहे तीन बाइक सवार युवक तेज गति से आ रहे कंटेनर से भिड़ गए। कंटेनर की गति तेज़ होने से बाइक सवार युवक कंटेनर के साथ घिसटते चले गए जिसकी वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  

हादसे की सुचना मिलने ही प्रताप नगर के पुलिस कर्मी मौके पर पहुँच कर युवको को अस्पताल पहुंचया। जिले के एमबी हॉस्पिटल में युवको का इलाज जारी है लेकिन तीनो की स्थिति गम्भीर बतायी जा रही है। पुलिस ने कंटनेर चालक हिरासत में ले लिया है। मामले का अनुसन्धान जारी है।