अम्बेरी रोड पर हादसा एक मरा दो घायल
अमरखजी महादेव मंदिर मोड़ पर हुआ हादसा
NHAI के कर्मचारी समेत दो को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला
उदयपुर 11 फ़रवरी 2021। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे न. 8 पर अमरखजी महादेव मंदिर के पास एक तेज़ गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवको समेत एक NHAI के कर्मचारी को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि NHAI कर्मचारी समेत दो जने घायल हो गए।
दरअसल उदयपुर नाथद्वारा मार्ग पर अमर मार्बल के पास आज दोपहर एक बजे एक कार का टायर फट जाने से कार को साइड में हटाने के लिए सुखेर थाना पुलिस और NHAI की टीम पहुंची। इसी दौरान वहां से बाइक सवार दो युवक वहां से गुज़र रहे थे कि पीछे से तेज़ गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और साथ ही एक NHAI कर्मचारी को अपनी लपेटे में ले लिया।
हादसा इतना वीभत्स था की बाइक सवार ट्रक के पहियों के बीच फंस गया जिससे की मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि NHAI कर्मचारी समेत दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक युवक की पहचान लगभग 30 वर्षीय जयपुर निवासी नरेंद्र शर्मा बताई जा रही है जबकि घायलों में सेक्टर 14 निवासी राहुल कोठारी को एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उक्त दोनों कम्पनी के कार्य से आये हुए थे।