चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर हादसा, पेट्रोल भरे ट्रैंकर में ट्रक ने मारी टक्कर
आग लगने से ट्रक चालक व खलासी झुलसे
हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से हुआ फरार
चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पेट्रोल से भरे टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद ट्रक में आग लग गई। आग लगने से ट्रक चालक व खलासी झुलस गए। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर भदसोडा पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को बुझाया गया। हादसा
भादसोड़ा पुलिस ने ड्राइवर व खलासी के पास मिले आईडी के आधार पर दोनों की पहचान की। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के रहने वाले ट्रक चालक 25 वर्षीय शकील पुत्र शरफु व खलासी 30 वर्षीय लुकमान पुत्र उस्मान चित्तौड़ से मंगलवाड़ जा रहे थे। रास्ते में चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे मार्ग 27 पर भदसोडा और बानसेन के समीप हादसा हो गया। ट्रक के आगे पेट्रोल भरा टैंकर चल रहा था।
ट्रक ने टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक व खलासी शीशा तोड़कर बाहर आए और अपनी जान बचाई। इस दौरान दोनों झुलस गए हैं।