×

एक महीने में 25 हादसों का गवाह बना उदयपुर-जयसमंद स्टेट मेगा हाइवे

आज अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 1 घायल  

 

हादसे में घायल युवक को रेफर किया उदयपुर

उदयपुर 14 दिसंबर 2021। उदयपुर-जयसमंद के बीच में स्टेट मेगा हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया। 

हादसा होने के बाद आस पास के क्षेत्रवासी घटना स्थल पर पहुंचे जिसके बाद क्षेत्र के थाना में हादसे की सुचना दी। मौके पर सराड़ा थाना पुलिस हेड कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह ने बताया की हादसे में घायल हुए व्यक्ति का नाम महेश कुमार सोनी है और डूंगरपुर के ओबरी का निवासी है। 

महेश कुमार बाइक से उदयपुर की और जा रहा था तभी खाकल के करीब अज्ञात वाहन ने  टक्कर मार दी। घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया । घायल की अवस्था गंभीर होने से उदयपुर रेफर किया गया।  

जानकारी के अनुसार इस रोड पर आये दिन हादसे होते है। इस रोड पर गत एक माह में 25 से ज़्यादा सड़क हादसे घटित होचुके हैं  जिनमे पांच लोगो की अपनी जान गवा चुके है। इस रोड पर हादसों में ज्यादातर हादसों की चपेट में आने वाले छोटे वाहन और दुपहिए वाहन होते है।