मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार
राह चलते युवक से मारपीट कर लूटी नकदी और मोटरसाइकिल
उदयपुर 10 जून 2024 । शहर के सविना थाना पुलिस ने मारपीट का लूट की वारदात को अंजाम देने वालो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सविना पुलिस ने गीतांजलि अस्पताल के पास एक मोटरसाइकिल सवार से चाकू दिखाकर मारपीट कर पैसे लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि युवक ने मामला दर्ज कराया था कि 6 जून को वह 4 बजे के करीब गीतांजलि हॉस्पिटल के पास से होकर ऑफिस जा रहा था तभी अचानक तीन लड़के उसके पास आए और उससे मारपीट कर चाकू दिखाया और पैसे और मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की । मामले में विभिन्न सीसीटीवी और अन्य साक्ष्य जुटाए और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोहन रावत निवासी पुरोहितों की मादड़ी प्रताप नगर, उत्कृष्ट पालीवाल मादड़ी प्रताप नगर को गिरफ्तार किया है और अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है । पुलिस ने आरोपियों द्वारा वारदार के समय काम में लिए गए चाकू को भी बरामद किया है पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।