×

युवती का अपहरण कर उससे शादी करने और धमकाने के दो आरोपी गिरफ्तार

दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल 

 

उदयपुर 31 अगस्त 2022 । शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने एक युवती का अपहरण कर उससे शादी करने और धमकाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार एक युवती ने कुछ समय पूर्व मामला दर्ज करवाया कि आरोपी विजेन्द्र सिंह पुत्र शंभूसिंह और रतन सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी शहीद भगत सिह नग्रर अंबामाता उसका अपहरण कर ले गए और विजेन्द्र सिंह ने उससे जबरन शादी कर ली और उसे धमकाकर अपने साथ रखा। 

मामला दर्ज होने पर जांच अधिकारी एएसआई कलावती ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।