ट्रेन की पटरी पर जली हुई बाइक रखने वाला आरोपी गिरफ्तार
मकसद रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालना था
सलूंबर 6 मार्च 2025। ज़िला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में जावर माइंस पुलिस ने ट्रेन की पटरी पर जली हुई मोटरसाइकिल रखने वाले अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल के निर्देशन और पुलिस उप अधीक्षक, वृत सराडा चान्दमल सिंगारिया के सुपरविजन में थानाधिकारी पवन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की गई।
गिरफ्तार आरोपी का नाम हरीश कुमार (35) पिता मंगलचंद मीणा निवासी मापला फला पाडला थाना जावर माइंस जिला सलूंबर है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। यह मामला रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और यात्रियों की जान जोखिम में डालने से जुड़ा है, जिसे पुलिस टीम ने गंभीरता से लेते हुए तत्परता से हल किया।
घटना का विवरण
3 मार्च 2025 को रेलवे गैंग नंबर 08 स्टेशन जावर के कर्मचारी राजकुमार (41) ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि जावर-जयसमंद रोड रेलवे स्टेशन के पास किमी नंबर 157/6 पर ट्रेन संख्या 12982 से एक मोटरसाइकिल टकरा गई। मौके पर रेलवे ट्रैक के निरीक्षण में मोटरसाइकिल के टूटे हुए पुर्जे पड़े मिले।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस की छानबीन में सामने आया कि अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर ट्रेन की पटरियों पर जली हुई मोटरसाइकिल रखी थी, जिससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी और यात्रियों की जान को खतरा था। इस पर रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 150, 152 और पीडीपी एक्ट की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी और पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस की अलग-अलग टीमों ने मुखबिरों और तकनीकी सहायता से आरोपी की तलाश शुरू की। पूछताछ में हरीश कुमार ने स्वीकार किया कि उसने अपने आंगन में पड़ी जली हुई मोटरसाइकिल को असारवा-जयपुर ट्रेन के आने से पहले पटरियों पर रखा था। उसका मकसद रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालना था।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई और व्यक्ति भी शामिल था या नहीं।