×

गाड़ियों पर पत्थर बाजी व मारपीट के 7 आरोपी गिरफ्तार 

राहगीरों से करते थे मारपीट 

 

सलूम्बर ,24.1.24- गाड़ियों पर पत्थर बाजी करने और लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में सराड़ा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  

12 जनवरी को शाम करीब  7.30pm पर प्रार्थी और उसके मामा का लडका कातिलाल पिता गुमानसिंह निवासी खड पाल सराडा और उनका भाई तीनो भोराई कोटडिया फला दो मोटरसाइकल पर उनके गांव नोली जाने के लिए निकले थे इतने में भोराई पावर हाउस के पास पहुचे की रास्ते मे लठ लेकर कुछ लोग खड़े थे सभी ने उन्हें रोककर शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की, उनके मना करने पर प्रकाश ने मुह पर लट्ठ मारा उसके बाद दुसरे सभी आरोपियों ने लातो घुसो से तीनो के साथ मारपीट करना चालु कर दिया। 

पीड़ित की रिपोर्ट पर IPC की धारा 143,341, 323,327 में मामला दर्ज कर थाने  के ASI जीवतराम  द्वारा मामले क जाँच शुरू की ।सम्पुर्ण जाँच और सबूतों के आधार पर  1. प्रकाश पिता बन्शीलाल मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी भोराई पाल फला सेमारी , 2. प्रथ्वीराज उर्फ पप्पु पिता प्रकाश मीणा उम्र 28 वर्ष, 3.राकेश कुमार पिता प्रकाश मीणा उम्र 25 वर्ष, 4.भेरुलाल उर्फ भेरा पिता प्रकाश मीणा उम्र 21 वर्ष, 5. प्रकाश पिता दोलतराम मीणा उम्र 46 वर्ष निवासीयान हंगीला (रठोडा) सेमारी, 6. रमेश पिता अमरसिंह मीणा उम्र 39 वर्ष निवासी भोराई पाल कोटडिया फला थाना सेमारी को गिरातफ्तार किया।