×

उदयपुर सांसद को धमकी देने वाला दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

एक अन्य आरोपी पूर्व में भी गिरफ्तार हो चूका है 

 

उदयपुर के नवनिर्वाचित सांसद मन्ना लाल रावत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने का कमेंट करने वाला दूसरा आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खानाराम उर्फ खानु निवासी छड़ा मानपुर सलूंबर को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया गया।

इस से पूर्व पुलिस ने इसी मामले में 14 जून 2024 को एक और आरोपी कुंती राम भगोरा उर्फ कुणी भगोरा निवासी भगोरा फला पारसोला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया था।

12 जून को  सांसद मन्ना लाल रावत के निजी सहायक योगेन्द्र सिंह पंवार ने थाना गोवर्धन विलास पर एक मामला दर्ज करवाया था की कुणी भगोरा निवासी भगोरा फला ग्राम  पारसोला का है इस व्यक्ति द्वारा सांसद को धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहा है। 

सांसद मन्नालाल रावत का एक विडीयो 9 जून 2024 को एक न्युज चैनल ने अपने युटयुब चैनल पर अपलोड किया। जिस पर कंमेंट के तौर पर विभिन्न व्यक्तियो द्वारा प्रतिक्रिया आ रही थी। जिसमें से अपनी युजर आईडी से आरोपी कुणी भगोरा द्वारा कमेंट किया कि कंगना रनौत की तरह इसका भी गेम बजाना पड रहा है। इसको सांसद बना के जनता ने गलत कर दिया व अपनी यूज़र आईडी से आरोपी  खानाराम उर्फ खानु राम द्वारा भी सांसद को उसी विडीयों पर उदयपुर में रगडा निकाल देने व वाडीया उठा देने जैसे कमेंट किये थे। 

इस पर पुलिस ने IPC की धारा 505 (2) 506 में मामला दर्ज कर जांच शुरु की।