×

पिटाई से बुज़ुर्ग की मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पार्क में लड़के लड़की को टोकने पर की थी बुर्जुग की पिटाई जिससे बाद में बुज़ुर्ग की मौत हो गई थी 

 

उदयपुर 20 अक्टूबर 2023 । बीते शनिवार 74 वर्षीय बुजुर्ग की पिटाई के बाद गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान मौत होने के बाद आरोपी को प्रताप नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान  प्रकाश पिता किशनलाल निवासी आपणी ढाणी, रेबारियों का गुडा, प्रतापनगर के रूप में हुई है जिस से इस मामले को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

दरअसल घटना 14 अक्टूबर शनिवार शाम करीब करीब 5.30 बजे हुए जब हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रतापनगर के रहने वाले नानिक राम साधवानी अपने घर पर मौजूद थे और उनके घर के सामने बने पार्क में एक लड़का और लड़की लड़ रहे थे 

मृतक के पुत्र विकास साधवानी पिता नानिक राम साधवानी निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, प्रतापनगर, उदयपुर द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को शाम 5.00 पी. एम. के आसपास मेरे पिताजी हमारे घर के सामने पार्क में हमेशा की तरह टहलने गए । पार्क में दो लडके एवं एक लडकी बैठे हुए थे। जिनमें से एक लडके ने अपने साथ बैठी लडकी को थप्पड मार दी। जिस पर मेरे पिताजी ने उस लड़के को टोका तो वह बहस करने लगा। उसके बाद तीनों उठकर पार्क के बाहर जाने लगे। पार्क के गेट के पास पहुचे तो उनमे से एक लड़के ने मेरे पिताजी को लात मार दी जिससे वह नीचे गिर गए। चोट लगने पर ईलाज हेतु उनको मै अस्पताल लेकर गया जहा इलाज के दौरान मेरे पिताजी की मृत्यु हो गयी। 

घटना की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के निकट सुपरविजन में हिमांशु सिंह थानाधिकारी, प्रतापनगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

गठित टीम द्वारा तकनीकी सहयोग से प्रकरण में प्रकाश पिता किशनलाल निवासी आपणी ढाणी, रेबारियों का गुडा, प्रतापनगर जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है ।

टीम सदस्य:-

01. श्री हिमांशु सिंह थानाधिकारी, प्रतापनगर ।
02. श्री सुनील बिश्नौई हैड कानि ।
03. श्री तखत सिंह हैड कानि ।
04. श्री धनराज कानि. । ( विशेष भूमिका)
05. श्री नागेन्द्र सिंह कानि ।
06. श्री रामस्वरुप कानि. । (विशेष भूमिका)
07. श्री नरेन्द्र सिहं कानि ।
08. श्री कुलदीप सिंह हैड कानि. साईबर सैल, उदयपुर ।