धुलेंडी के दिन हुई हत्या के आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
उदयपुर, 18 मार्च 2025 | सलूंबर ज़िले के सलूंबर थाना क्षेत्र में धुलेंडी के दिन चाकू ,तलवार व पथराव से घायल युवक की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां मामले में अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
धुलेंडी के दिन दवाना निवासी भंवर सिंह पिता गमेर सिंह को धूलंडी के दिन 5- 6 लोगों ने आपसी रंजिश के चलते मारपीट करके पथराव करके मौत के घाट उतार दिया था।
पोस्टमार्टम के बाद गांव में ग्रामीणों ने शव लेकर प्रदर्शन भी किया था जहां कड़ी मशक्कत के बाद समझाइश करके अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस ने मृतक के भाई प्रेम सिंह की रिपोर्ट पर अनुसंधान करते हुए अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है।भीमराज उर्फ भीमा, कालु ,नरेन्द्र उर्फ नरेश ,कीर्तन, भगवान लाल व महेन्द्र को गिरफ्तार किया।पूछताछ में पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करना बताया।पुलिस मामले में अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ कर रही है।