गोगुंदा में हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
उदयपुर 5 जून 2025। ज़िले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में हत्या के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना 15 मई 2025 की है, जब प्रार्थी थावरा पुत्र बाबू गमेती निवासी काड़ फला नाल, गोगुंदा ने एमबी अस्पताल, उदयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रार्थी अपने साथियों दीपाराम गमेती, लक्ष्मण गमेती, गणेशलाल, पन्ना, गीता और केसर बाई के साथ मोटरसाइकिल से गोगुंदा जा रहा था। इसी दौरान जब वे डामरावास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे, तो स्कूल की बाउंड्री के पीछे घात लगाकर बैठे करीब दर्जनभर लोगों ने उन पर तलवार और लाठियों से अचानक हमला कर दिया। हमले में लक्ष्मण गमेती और प्रार्थी को गंभीर चोटें आईं, जबकि दीपाराम गमेती के दोनों हाथ तलवार से काट दिए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर के जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने विशेष टीम गठित की, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह और गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी व आसूचना के आधार पर आरोपी भूता पुत्र होमा निवासी नाल फला डामरावास, गोगुंदा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है।