×

आदिवासी युवक से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

शराब पीने से मना करने पर युवक को डंडे से पीटा 

 

उदयपुर के ब्राहमणो का गुडा में आदिवासी युवक प्रकाश भील के साथ क्षेत्र के कुछ दबंगाइयों ने मारपीट की ओर जाति गत गाली गलौच के बाद पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। प्रार्थी प्रकाश पिता लोगर जी गमेती जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी ब्राहमणो का गुडा ने सुखेर थाना में  रिपोर्ट दी। जिसमें बताया की दिनांक 03-06-2022 को शाम करीब 3 बजे वो सपेटिया से अपने घर ब्राहमणो का गुडा जा रहा था कि रास्ते में ब्राहम्णो का गुड़ा मे रोड किनारे स्थित दुकान पर जितेन्द्र सिंह झाला की दुकान पर बैठे हुये विजय सिंह उर्फ विजेन्द्र सिंह झाला व रघुनाथ सिंह चौहान ने दुकान पर बुलाया।

दुकान पर उन दोनों के अलावा जितेन्द्र सिंह झाला व यशपाल सिंह भी बैठे थे। दुकान पर जाते ही विजय सिंह उर्फ विजेन्द्र सिंह ने मुझे शराब पिने के लिये कहा। प्रकाश द्वारा शराब पिने से मना करने पर जबरन दुकान के अन्दर ले जाकर उसे धमकाते हुये गांव के ही तारु पिता मांगीलाल गमेती को बुला लिया तथा उन लोगो ने उसे जाति गत गालिया देने के साथ मारने की धमकी दी।  दुकान के अन्दर ले जाकर विजेन्द्र सिंह ने लकड़ी व लात घुसो से मारपीट की तथा तीनों ने बाल पकड़कर मारा तथा उसके साथ हुई मारपीट का वीडियो बनाया । उसे इन लोगो के डर के कारण रिपोर्ट नहीं दी। परिजनों के कहने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई।

अशोक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर एवं जितेन्द्र आचलिया पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर ने अपनी टीम नन्दकिशोर गुर्जर , गोविन्द सिंह , डालाराम  ने साईबर सैल प्रभारी गजराज गुर्जर , लोकेश रायकवाल की सहायता से तकनिकी रूप एव कुछ ही घण्टे बाद में ही आरोपी  विजेन्द्र सिंह उर्फ विजु पुत्र प्रदीप सिंह झाला (22)  पैशा प्राईवेट नगर निवासी चांगला थाना झाडील, यशपालसिंह उर्फ राहुल पिता मदन सिंह सारंगदेवोत (21) निवासी फतहसिंह जी की भागल, जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु पिता संग्राम सिंह चौहान ( 21) निवासी डेट, चितौडगढ हाल ब्राहम्णो का गुडा थाना सुखर को गिरफतार किया गया आरोपीगण से प्रकरण में अनुसंधान जारी है। साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में दलपत सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर, नन्दकिशोर गुर्जर ,गोविन्द सिंह , डालाराम , राकेश , साईबर सैल प्रभारी गजराज गुर्जर, लोकेश रायकवाल की विशेष भुमिका रही ।