देशी कट्टा, कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 22 अप्रेल 2024 । ज़िले की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने आचार संहिता के दौरान अपने कब्जे में एक अवैध पिस्टल (देसी कट्टा) एवं कारतूस साथ रख कर घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया की सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की एक संदिग्ध व्यक्ति गोवेर्धन सागर तालाब रिंग रोड पर एक कार में बैठा है जिसके कब्जे में अवैध हथियार हो सकता है।
इस जानकारी पर गोवर्धन विलास थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बताई गई कार को घेरे में लेकर कार के चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम नवीन सिंह तोमर निवासी मुरैना मध्यप्रदेश होना बताया, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल (देसी कट्टा) और एक खाली कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने उन्हें ज़ब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ IPC एवं ARMS ACT की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसकी कार को भी पुलिस द्वारा ज़ब्त कर लिया गया।
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने ये हथियार मुरैना मध्य प्रदेश से लाना बताया, फिलहाल पुलिस उस से इस अवैध हथियार को लाने और उसे अपने कब्जे में रख कर घूमने को लेकर पूछताछ कर रही है।