×

अवैध देसी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध हथियारों की धरपकड़
 

उदयपुर - शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को एक देसी पिस्टल (कट्टा) और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान डोनेश उर्फ हनी निवासी धानमण्डी के रूप में हुई है। पुलिस ने जब उसे पकड़ा और उस से इस पिस्टल और कारतूस के बारे में पूछा तो उसने कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया ना ही उसके पास उस पिस्टल से जुड़े कोई कागजात मिले, जिस पर पुलिस ने उससे उस पिस्टल और कारतूस को जब्त किया और खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उस से इस पिस्टल को अपने पास रखकर घूमने और इसको लेकर उसके इरादे के बारे में पूछताछ की जा रही है।  

थानाधिकारी हिरन मगरी दर्शन सिंह ने बताया की इस कार्यवाही को हिरण मगरी थाने और डीएसटी उदयपुर की टीम ने एसपी द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अंजाम दिया।