×

चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

पत्नी को लेकर हुई थी कहासुनी 

 

उदयपुर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। प्रार्थी आहिद खान पुत्र अकरम खान निवासी मार्ट भोपाल पुराने थाना भूपालपुरा पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 मार्च 2022 को सुबह अपने भाई रज्जाक के साथ अलीपुरा मस्जिद के पास खड़ा था तभी उसकी बुआ का लड़का शोएब वहां आया जिसके बाद दोनों के बीच में प्रार्थी आहिद की पत्नी को लेकर कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद शोएब ने आहिद चाकू से हमला किया जिसमें आहिद की नाक पर गंभीर चोट आई। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर भूपालपुरा थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और घटना के बाद से ही वांछित चल रहे अभियुक्त शोएब को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उससे घटना के बारे में अग्रिम पूछताछ जारी है।