फतहनगर में हुई तलवारबाज़ी के आरोपी गिरफ्तार
मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है
उदयपुर 18 अक्टूबर 2022 । गत 12 अक्टूबर को ज़िले के फतहनगर में मुरलीधर नामक व्यक्ति पर 5 से 6 लोगो द्वारा किये गए जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रकरण में पूर्व में भी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चूका है। मंगलवार को गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रतनलाल निवासी रेलमगरा हाल फतहनगर , राजमल उर्फ़ राजू निवासी चराणा रेलमगरा और अम्बालाल निवासी चराणा रेलमगरा के रूप में की गई।
उल्लेखनीय है की दिनांक 12 अक्टूबर की रात को मुरलीधर जाट अपने एक मित्र के साथ फतहनगर चौकड़ी स्थित जोधपुर मिष्ठान्न भंडार पर बैठा हुआ था। तभी स्विफ्ट कार में आये 5 से 6 व्यक्तियो ने मुरलीधर पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमे वह घायल हो गया था, जिसको इलाज के लिए उदयपुर लाया गया था ।