किस्तों पर आवासीय भूखंड देने के नाम पर धोखाधड़ी का अभियुक्त गिरफ्तार
इस मामले में एक आरोपी पहले गिरफ्तार किया जा चुका था, वहीं अब एक और आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
उदयपुर 2 दिसंबर 2024। पुलिस थाना नाई में आवासीय भूखंड की किश्तों पर बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में एक आरोपी पहले गिरफ्तार किया जा चुका था, वहीं अब एक और आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
घटना 9 साल पहले की है, जब अभियुक्त ने नयाखेड़ा क्षेत्र में एक आवासीय कॉलोनी के प्लॉट बेचने के लिए स्थानीय मजदूरों से संपर्क किया। उसने प्रार्थी से कुल 50,000 रुपये नकद और प्रतिमाह 5000 रुपये की किश्तें ली थीं, और इसके बदले में उन्हें प्लॉट देने का वादा किया था। लेकिन जब प्रार्थी ने रजिस्ट्री की मांग की, तो पता चला कि जिस भूमि पर प्लॉट देने की बात की गई थी, वह अभियुक्त के नाम पर ही नहीं थी। इस धोखाधड़ी में अभियुक्त ने अवैध तरीके से राशि वसूल की थी।
जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) और सूर्यवीर सिंह, वृत्ताधिकारी, वृत गिर्वा के सुपरविजन में गठित टीम द्वारा आरोपी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।