सोशल मीडिया पर ट्वीट कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर 27 मई 2020। जिले के सलूम्बर कस्बे में सोशल मीडिया पर ट्वीट कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्ति को सलूम्बर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थाना सलूम्बर पर प्रार्थी अहमद बेग उर्फ मोहम्मद बेग, सदर पंचायत, अंदर का शहर, सलुम्बर ने रिपेार्ट दी कि ट्वीटर पर अभियुक्त द्वारा धर्म विशेष के विरूद्ध धार्मिक भावनाओ को आहत करने वाला ट्वीट किया है तथा दो समुदायों के बीच में धार्मिक उन्माद पैदा कर तनाव पैदा करने वाली पोस्ट की गई है। जिसमें धर्म विशेष के लोगो में भयंकर आक्रोश एंव गुस्सा है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचन्द्र विश्नोई द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले अभियुक्त की गिरफतारी के निर्देश दिये थे। जिस पर हनवन्त सिंह सोढा थानाधिकारी सलुम्बर मय टीम द्वारा ट्वीट करने वाले अभियुक्त प्रवीण पिता कन्हैयालाल, निवासी पटेलवाडा, सलुम्बर को गिरफतार किया गया ।