अवैध हथियार तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
सुखेर थाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
उदयपुर 6 दिसंबर 2024। शहर के सुखेर थाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाडमेर निवासी अभियुक्त दिनेश बिशनोई को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक लोडेड अवैध पिस्टल और 4 राउंड गोलियां बरामद की गईं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा थार गाड़ी भी जब्त की है।
उदयपुर जिले में अवैध हथियार तस्करी की बढ़ती घटनाओं को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और पुलिस उपाधीक्षक कैलाश चंद्र के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसे थानाधिकारी हिमांशु सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई का आदेश दिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने सुखेर रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक महिन्द्रा थार गाड़ी को देखकर उसे रोका गया। गाड़ी से दो युवक भागने लगे, जिनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दिनेश बिशनोई (24 वर्ष) निवासी सेडवा जिला बाडमेर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड अवैध पिस्टल और 4 जिन्दा राउंड गोलियां बरामद हुईं।
पुलिस द्वारा पूछताछ पर दिनेश ने बताया कि उसके साथ भागा हुआ युवक मदन मेघवाल था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया है और मामले में अन्य संलिप्त आरोपियों के बारे में पूछताछ जारी है।