×

नाबालिग बालिका से Rape का आरोपी गिरफ्तार

नवंबर 2023 में हुई थी घटना 
 

 

सलूंबर 4 मार्च 2024 । ज़िले के सेमारी थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने के आरोप में एक 22 साल के आरोपी गिरफ्तार किया है। 

दरअसल पीड़िता ने 26 नवंबर 2023 को पुलिस को रिपोर्ट दी थी की  वह अपनी दो सहेलियो के साथ पैदल पैदल सांयकाल करीब 6 बजे कुण्डा तालाब के पास रेलवे पटरी पर जा रही थी, तभी अचानक आरोपी  व उसके अन्य 3 साथियो ने उन्हे रास्ते मे रोक दिया और उसकी दोनो सहेलियो को डराकर वहां से भगा दिया व आरोपी उसे चाकु कि नोंक पर सुनसान जगह ले गया और सुरेश ने उसके साथ रात मे बलात्कार किया। आरोपी ने उसका मोबाईल फ़ोन भी छीन लिया अगले दिन पीड़िता के परिजन उसे ढुंढते हुए आये तो आरोपी मौके से भाग गया ।
-
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर IPC की धारा 143,341, 363, 376 के तहत मामला दर्ज किया और मामले की जाँच शुरू कर दी। इस मामले की जाँच SHO Semari Gajveer Singh द्वारा प्रारंभ कि गई ।

मामले कि गंभीरता को देखते हुए व आरोपी थाने का आदतन अपराधी व स्थाई वारण्टी होने से Additional SP Dinesh Agarwal के निर्देशन मे और Deputy SP Sarada Rajendra Singh Jain  के Supervision मे थाना स्तर पर टिम गठीत कि जाकर साईबर सेल जिला सलुम्बर की मदद से आरोपी  को मामले मे detain कर  पुछताछ कर  गिरफतार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।