×

नाबालिग बच्ची के अपहरण और रेप के आरोप में हिस्ट्री शीटर गिरफ्तार 

आरोपी एक आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ पूर्व में गेंग रेप, लूट, चोरी व् मारपीट के मामले दर्ज हैं
 

उदयपुर 7 सितंबर 2023। नाबालिग बच्ची को अपहरण कर उसे बंदी बनाकर रखने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में उदयपुर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकल भी बरामद की है। 

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी एक आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ पूर्व में गेंग रेप, लूट, चोरी व् मारपीट के मामले दर्ज हैं। 

गौरतलब हैं की पीड़िता के पिता ने 13 अप्रैल 2023 को थाने में शिलायत दर्ज करवाई थी की आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को अपरहण कर अपने साथ ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने POCSO ACT एवं IPC की धारा 366 ,376 (2) (N) 344 ,4/ 6 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की और तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया जिस से घटना को लेकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।