नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी कोर्ट में पैश
15 मई कों होगी अगली पेशी
उदयपुर- 06.05.23-संभाग की एक 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े करने के आरोपी और उसके माता पिता कों पुलिस ने शनिवार कों कोर्ट में पैश किया जहां उनके सामने चार्ज पड़े गए जिसके बाद उनके 15 मई तक फिर से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
गौरतलब हैं की पुलिस इस मामले में 306 पेज का चालान पैश कर चुकी हैं जिनमे 48 गवाह भी शामिल किए गए हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई 15 मई कों होगी।
घटना 1 अप्रैल कों सामने आई थी जब मृतका के घर से कुछ ही दौर खाली वादे खंडर नुमा मकान में उसकी लाश के टुकड़े मिले थे, पुलिस इस मामले में उसी गांव के रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक कों हत्या करने आरोप में गिरफ्तार किया था।
मामले में पुलिस द्वारा की गई अब तक की तफ्तीश में ये सामने आया था की आरोपी पोर्न वीडियो देखने का आदी हैं और उसने इस घटना कों अंजाम देने से पहले भी कई बार अपने फ़ोन पर पोर्न विडिओ देखी थी।
घटना के बाद से ही पूरे प्रदेश कर लोग नाराज हैं और चाहते हैं की आरोपियों कों कड़ी से कड़ी सज़ा जल्द से जल्द मिले ताकी मासूम पीड़िता कों इंसाफ मिल पाए।