नाबालिग के साथ बलात्कार का आरोपी 24 घंटो में गिरफ्तार
ऋषभदेव थाना पुलिस का मामला
Apr 1, 2021, 19:36 IST
अभियुक्त जितेंद्र उर्फ़ जीतू को धारा 376, 341, 323, 427, 376 डी भा.द.स. एवं धारा 3, 4 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम अनुसन्धान शुरू कर दिया है
उदयपुर 1 अप्रैल 2021। जिले के ऋषभदेव थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के अभियुक्त को 24 घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया।
ऋषभदेव पुलिस थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया नाबालिग लड़की के बलात्कार के जुर्म में 22 वर्षीय जितेंद्र अहारी उर्फ़ जीतू पुत्र लक्ष्मण उर्फ़ रमेश अहारी निवासी ढेलाणा फला समलाई ऋषभदेव को 24 घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया अभियुक्त जितेंद्र उर्फ़ जीतू को धारा 376, 341, 323, 427, 376 डी भा.द.स. एवं धारा 3, 4 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम अनुसन्धान शुरू कर दिया है।