महज़ 4 घंटे में ही पकड़े गए चाकू मार कर लूटपाट के अभियुक्त
सवीना थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के 4 घंटे में ही त्वरित कार्यवाही की
घटना कल शाम की है, पीड़ित ने रिपोर्ट आज दर्ज करवाई थी
उदयपुर 3 अगस्त 2021 । शहर के सवीना थाना पुलिस ने कल शाम को सवीना थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी और लूटपाट के आरोपियों को प्रकरण दर्ज होने के महज़ 4 घंटे में ही गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी और लूट की राशि बरामद करने में सफलता हासिल की।
कल शाम को एक डेयरी संचालक विजय नागदा अपनी डेयरी बंद करके घर जा रहा था तो स्कूटी पर सवार बदमाशों ने रास्ता रोककर लूट के उद्देश्य से छाती पर चाकू का वार कर जेब से 1000 रूपये लूट कर फरार हो गए। जिसकी आज सवीना थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई।
सवीना थानाधिकारी रविंद्र सिंह चारण ने बताया की मुखबिरों की सूचना के आधार पर घटना में लिप्त रणजीत पुत्र पूरण टांक निवासी अम्बा फला सवीना तथा अरुण पुत्र राजू जेदिया निवासी अम्बा फला सवीना को डिटेन कर पूछताछ की जिसमे अभियुक्तों ने वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्ज़े से लूट की राशि और घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी ज़ब्त की।