होटल द क्वालिया रिसोर्ट के मालिक को धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार
रंगदारी मांगने का है आरोप
उदयपुर 5 दिसंबर 2024। ज़िले के देबारी स्थित द क्वालिया होटल एंड रिसोर्ट के प्रबंधक से रंगदारी की मांग करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महिपाल सिंह राणावत (29) के रूप में हुई है, जो नाकोडा नगर उदयपुर का निवासी है। घटना में इस्तेमाल कार भी पुलिस ने बरामद की है। आरोपी को बाद में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
घटना 26 अक्टूबर 2024 को रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच हुई। प्रबंधक राजेन्द्र ने थाना प्रतापनगर में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात लोग होटल पहुंचे और स्टाफ को धमकी देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति से बिल या पैसा न लिया जाए। आरोपियों ने यह भी कहा कि वे अरविन्द सिंह पाटीया ग्रुप से हैं, जो पहले भी ऐसी धमकियां दे चुका है और शहर की नामी होटलें बंद करवा चुका है। धमकी देकर आरोपी हफ्ता वसुली की मांग कर गए।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने होटल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और सूचनाओं का संकलन कर आरोपियों को नामजद किया। जांच में पता चला कि आरोपी महिपाल सिंह राणावत ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे नाकोडा नगर से गिरफ्तार किया और उससे घटना में प्रयुक्त कार बरामद की। आरोपी के खिलाफ कई अन्य गंभीर मामलों में भी शिकायतें दर्ज हैं।
महिपाल सिंह राणावत और उसके साथी अरविन्द सिंह पाटीया के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में मारपीट और हत्या के प्रयास के मामलों में भी प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस अब इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।