झाड़ोल थाना पुलिस की बाइकर्स गैंग के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
14 पावर बाइक की जब्त
उदयपुर 7 जनवरी 2024। झाड़ोल थाना क्षेत्र में पावर बाइक्स से स्टंट दिखाने और सोशल मीडिया पर धोस जमाकर लोगो में भय पैदा करने वाले बाइकर्स पर झाड़ोल थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की।
थानाधिकारी रतनसिंह की टीम ने आज कार्यवाही करते हुए 14 पावर बाइक्स जब्त की वही 18 संदिग्धों से पूछताछ भी की, पुलिस ने सोशल मीडिया पर पावर बाइक्स पर स्टंट करते हुए वीडियो डाल लोगो में भय पैदा करने वाले चार अरोपियो को भी गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया की क्षेत्र में लंबे समय से कुछ बाइकर्स के गिरोह द्वारा पावर बाइक पर स्टंट कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर लोगो में भय पैदा करने के मामले सामने आ रहे थे, ये बाइकर्स अलग अलग गैंग के ग्रुप बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते थे।
पुलिस ने शुक्रवार को टीम बनाकर झाड़ोल थाना क्षेत्र में अलग अलग जगह एम वी एक्ट में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुल 14 पावर बाइक्स जब्त की वही 18 संदिग्धों से पूछताछ भी की। पुलिस ने अलग अलग गैंग के चार आरोपी रोशन पिता कुबेर वडेरा निवासी दमाणा तालाब, जमन पिता मनीष पारगी निवासी बछार थाना नाई, जगदीश पिता शंकर लाल पारगी निवासी बछार थाना नाई,भूरी लाल पिता हुदी लाल गमेती निवासी ढढावली थाना झाड़ोल को 151 पीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया ।