{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नेहरू बाजार में कॉपीराइट उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई 

दुकानदारों ने बंद की दुकानें

 

उदयपुर 26 अप्रैल 2025। शहर के नेहरू बाजार में शुक्रवार को अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब मोबाइल एसेसरीज की कई दुकानों ने एक साथ अपने शटर डाउन कर दिए।

दरअसल, मोबाइल व्यवसायियों के सोशल मीडिया ग्रुप में यह सूचना फैल गई थी कि कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करने कंपनी के अधिकारी धानमंडी थाना पुलिस के साथ दबिश देने वाले हैं। सूचना के बाद नेहरू बाजार स्थित 'कदम मोबाइल 4' और 'मारुति मोबाइल एसेसरीज' दुकानों पर दबिश दी गई।

कंपनी अधिकारियों और पुलिस टीम ने इन दुकानों में रखे मोबाइल एसेसरीज की जांच की। प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि ग्राहकों को ओरिजिनल उत्पाद बताकर फर्स्ट और सेकंड कॉपी सामान ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा था।